चिरईगांव। ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों, पीएम व सीएम आवास, अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य के सोशल आडिट की खातिर शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में तकनीकि सहायकों व रोजगार सेवकों को प्रशिक्षित किया गया। जिला सोशल कोआर्डिनेटर शारदा नन्द पाण्डेय ने प्रशिक्षण के दौरान विकास कार्यों सम्बंधी सभी अभिलेख रखने के बारे में बताया। सोशल आडिट टीम को जॉबकार्ड रजिस्टर, कार्य योजना रजिस्टर, वित्तीय स्वीकृति रजिस्टर, एमबी बुक, कार्य के सभी स्टेज की फोटो, सामाजिक पेंशन पाने वाले लाभार्थियों का सत्यापन आदि की जानकारी दी। प्रशिक्षण में भानुप्रताप श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, इंदल सिंह, संजय सिंह, अतुल कुमार सिंह, काशीनाथ पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, विनोद कुमार, बरसाती, ब्लाक सोशल कोआर्डिनेटर सरिता आदि उपस्थित थीं।