Friday, August 29, 2025

संतुष्टि अस्पताल के डारेक्टर रितु गर्ग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों का धरना

संतुष्टि अस्पताल के डारेक्टर रितु गर्ग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों का धरना

वाराणसी।सुंदरपुर स्थित संतुष्टि आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में 2018 में बीएएमएस में दाखिला लेने वाले छात्र कॉलेज के डायरेटकर रितु गर्ग के खिलाफ के एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर दर्जनों छात्रों ने बुधवार सुबह से रात तक अस्पताल के बाहर धरना दिये। धरना पर बैठें छात्रों का आरोप हैं कि संतुष्टि मेडिकल कालेज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कॉलेज से संबद्ध हैं। इस कॉलेज को मान्यता वर्ष 2019,20, 21 का मिला हैं। जबकि कालेज के डायरेक्टर ने छात्रों का दाखिला 2018 में लेकर पूरा दो साल का फीस का पैसा वसूल ली।परीक्षा कराने के नाम पर छात्रों से 40 हजार रुपये लेकर परीक्षा नहीं कराई। धरने पर बैठें छात्रों की मांग हैं कि रितु गर्ग के खिलाफ उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाए।धरने पर दर्जनों की संख्या में बच्चे बैठें थे। 100 बच्चों का दाखिला लिया गया हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir