श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रेम पूर्वक ग्रहण किया प्रसाद
बलिया(उत्तर प्रदेश) से वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन संघ अखिलेश गुप्ता की रिपोर्ट,
उत्तर प्रदेश,जनपद – बलिया के तहसील -सिकंदरपुर अंतर्गत- ग्राम – खरीद के दुर्गा मंदिर मे पूजा अर्चना के उपरान्त भंडारे का आयोजन,सैनिक सेवा संस्थान सिकंदरपुर बलिया के प्रबंधक -प्रमोद यादव,अध्यक्ष -सुनील यादव,उपाध्यक्ष -रमेश कुमार,कोषाध्यक्ष -सोनू यादव,सदस्य कार्यकर्णी – अभिनाश पासवान,मनु तिवारी,सत्येंद्र सिंह,किशन चौहान,राम प्रवेश वर्मा,श्रवन कुमार,बब्लू यादव,भूतपूर्व सैनिक – रमाकांत , द्वारा किया गया। जिसमे दूर -दराज से मंदिर में श्रद्धा भाव से पूजा अर्चन करने आएं, हजारों महिला/पुरुष श्रद्धालु भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। सैनिक सेवा संस्थान के युवा मीडिया प्रभारी -हेमंत कुमार सोनू ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता – प्रदीप बच्चन को बताया कि “हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी, चैत्र नवरात्रि मे, श्री रामनवमी के अवसर पर सुबह -10 बजे से लेकर दोपहर 1बजे तक भंडारे का आयोजन किया गया।
क्षेत्र के खरीद गांव मे स्थित भव्य दुर्गा मंदिर मे, माता का दर्शन करने आए हजारों महिला/पुरुष श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।
इस शुभ अवसर पर,सैनिक सेवा संस्थान के द्वारा किया गया। भंडारे में उपस्थित सदस्य-
व्यवस्थापक रामबाबू यादव भूतपूर्व सैनिक परमात्मा तिवारी सुभाष, काशी नाथ सिंह युवा अध्यक्ष मुन्ना सिंह युवा कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता युवा संचालक दुर्गेश राय युवा मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार सोनू अनुज कुमार अमरजीत गुप्ता कादिर भाई सोनू सैफ इश्तियाक खान राहुल राय दिलीप कुमार बेंचन कुमार एवं अन्य संस्था सहयोगी इस भंडारा में मौजूद रहे। भंडारा सफलता पूर्वक संपन्न हो गया।
Up18news Report by Anand Prakash Tiwari