आकाशीय बिजली से ग्राम प्रधान सहित पांच झुलसे
(बी एन यादव की रिपोर्ट)
घोरावल/ करमा । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों में रविवार को आकाशीय बिजली से 5 झुलसे।आकाशीय बिजली से पीड़ित सभी को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार तेंदुआ निवासी श्रवण 35 पुत्र लक्षनधारी गांव में ही घर से कुछ दूर खेत में भैंस चरा रहे थे।उसी समय तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से श्रवण झुलस गए।निजी साधन से परिजनों ने घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया।वहीं तेंदुआ निवासी संगीता 35 पत्नी चंद्रकेश घर के रसोई में कुछ काम कर रही थीं।उसी समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गई।परिवार के लोगों ने घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया।परसौना निवासी पूनम 25 पत्नी मनीष बारिश के दौरान घर के ओसार में बैठी हुई थीं।उसी समय वह बिजली की चपेट में आकर झुलस गई।परिजनों ने घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।वहीं मुक्खा के ग्राम प्रधान राम चंद्रिका यादव 35 व उनके पुत्र संजय यादव 12 घर के ओसार में बैठे थे।उसी दौरान बिजली की चपेट में आकर झुलस गए।उनका घर भी क्षतिग्रस्त हो गया।घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लेखपाल मानसिंह ने अस्पताल में जाकर घटना की जानकारी ली।बिजली से झुलसे लोगों का उपचार कर रहे डॉ राजेश सिंह ने सभी की तबियत में सुधार बताया।