डीपीआरओ ने पंचायत भवन का किया निरीक्षण
-पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत सचिव को पंचायत की भूमि नापी के लिए दिया प्रार्थना पत्र
करमा/सोनभद्र। करमा विकास खंड के ग्राम पंचायत मधुपुर में पंचायत भवन चहदिवारी बनाने के पूर्व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ग्राम समाधान दिवस पर पंचायत भूमि की नापी कराने के संदर्भ में ग्राम पंचायत सचिव दीपक कुमार को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें लिखा है कि जिस आराजी नम्बर में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है उस आराजी नम्बर की भूमि मौके पर नहीं है।
विकास कार्यवाही योजना में छड़दिवारी का निर्माण कराया जाना है जिला प्रशासन व ग्राम प्रधान से मांग की गयी है कि पंचायत की जितनी आराजी नम्बर है उसकी नापी कराकर चहार दिवारी का निर्माण कराया जाय साथ ही साथ जिला पंचायत राज अधिकारी बिशाल सिंह द्वारा पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया गया और सीआरसी का निर्माण कराने के लिए ग्राम पंचायत के जमीन की स्थलीय निरीक्षण किया गया ।उक्त अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल, सचिव दीपक कुमार, रोजगार सेवक , कम्प्यूटर आपरेटर समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।