खेल को बढ़ावा देने के उदेश्य हेतु चली मशाल यात्रा
खेल को बढ़ावा देने के उदेश्य हेतु चली मशाल यात्रा आज चन्दौली के महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुए विकास भवन तक पहुँची। क्रीड़ा भारती चन्दौली के जिलाध्यक्ष डा आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि चार मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ अलग अलग दिशाओं में पांच मई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से मुख्यमंत्री उतर प्रदेश के द्वारा मशाल प्रज्वलित कर रवाना किया गया।चन्दौली के उपरांत मशाल रैली सकलडीहा जमानिया होते हुए गाजीपुर के लिए रवाना हो गई।
इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मनोज पांडेय, सचिव प्रेम प्रकाश,शरद प्रताप राव, नवीन आदि उपस्थित रहे।