Friday, August 29, 2025

राज्य परियोजना कार्यालय से नामित अधिकारियों ने किया बी आर सी सैदपुर का निरीक्षण 

राज्य परियोजना कार्यालय से नामित अधिकारियों ने किया बी आर सी सैदपुर का निरीक्षण

 

(गाजीपुर)वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में कई सारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। शैक्षिक सत्र 2023-24 में विद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राओं को निशुल्क सुविधा, यूनिफॉर्म ,स्कूल बैग, जूते मोजे, स्वेटर एवं स्टेशनरी आदि क्रय किए जाने के लिए डीबीटी के अंतर्गत माता-पिता अभिभावकों के खाते में धनराशि हस्तांतरित करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को लागू करना, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तिकरण, परिवेशीय सुधार, विद्यालयों का कायाकल्प, गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु उपलब्ध कराई गई टीचिंग लर्निंग मैटेरियल, साइंस किट मैथ किट का कक्षा शिक्षण में उपयोग , शिक्षक संदर्शिका एवं निर्देशिका के आधार पर स्ट्रक्चर्ड पेडागोजी के अनुरूप विद्यालय में कक्षा शिक्षण, ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा एजेंडा आधारित बैठक, वित्तीय और भौतिक प्रगति का अनुश्रवण ,प्रभावी सहयोगात्मक पर्यवेक्षक, विद्यालयों को निपुण किए जाने की उपलब्धि की नियमित अनुश्रवण,राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्ता एवं समावेशी विकास एवं अन्य संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं ,गतिविधियों ,कार्यक्रमों के संचालन की मॉनिटरिंग, सुपरविजन एवं मेंटरिंग हेतु राज्य स्तर से गठित दो सदस्य टीम ने जनपद गाजीपुर में आवंटित विकास खंड में स्थलीय निरीक्षण किया। जिसकी 105 बिंदुओ की रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय को भेजी जाएगी।

परियोजना टीम के सदस्य श्री देवेन्द्र कुमार एवं श्री केदार सिंह यादव ने बताया की जनपद गाजीपुर के 8 विकास खण्डों में स्थलीय निरीक्षण प्रत्येक माह में दो बार चरणवार करना है, जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पीएम श्री स्कूल , प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir