Friday, August 29, 2025

सामुदायिक शौचालयों के निर्माण मे भारी अनियमितता,जाँच की माँग

सामुदायिक शौचालयों के निर्माण मे भारी अनियमितता,जाँच की माँग
करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय ब्लाक के बिभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों में की गयी भारी अनियमितता का मामला तूल पकड़ने लगा है । जाँच कर कार्यवाही की माँग उठने लगी है ।
विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खैराही में बनाया गया सामुदायिक शौचालय बाहर से तो चमचमाता हुआ नजर आ रहा है,लेकिन अन्दर का नजारा कुछ अलग है। दीवार फटी हुई है । फ़र्श पर कोई काम नहीं हुआ है । शौचालय का गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है । एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल के साथ मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विपिन तिवारी ने कहा कि शौचालय निर्माण मे दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का प्रयोग करके सारा धन सम्बंधितो ने हड़प लिया है । जिसकी जाँच होनी चाहिए । भाजपा नेता ने डीपीआरओ से बात कर कार्यवाही किये जाने की मांग की । इसी तरह दूसरी ग्राम पंचायतों में भी निर्मित शौचालयों में धांधली किये जाने की बात बताई गयी । ग्राम पंचायत भरकवाह में निर्मित सामुदायिक शौचालय का यहीं हाल है । घटिया निर्माण सामग्री से बनाये गये शौचालय का कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है । बाहर से चमचमा रहें शौचालय अन्दर से खंडहर बने हुए हैं । पानी की ब्यवस्था नहीं हो पा रही है । भाजपा नेता विपिन तिवारी ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जाँच कराये जाने की मांग की है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir