राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
चन्दौली ब्यूरो/पीडीडीयू नगर, चन्दौली में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया । शालिनी, आराधना, रूचि, संजना, कुमकुम, साक्षी आदि छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान, झण्डागान, हिन्दी एवं अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। हमारा ध्यान उन असंख्य बलिदानियों पर सहज ही जाता है जिन्होंने स्वतंत्रता के यज्ञ में अपने प्राणों की आहुतियां देकर देश को आजाद कराया, आज का दिन ऐसे ही शहीदों को नतमस्तक होकर श्रद्धांजलि देने का है। भारत को समग्र और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए हमारे युवाओं को आगे आना होगा। हमारे देश का राष्ट्र ध्वज केवल एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है बल्कि यह हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है इसमें हमारी आत्मा रहती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री शरद चन्द्र मिश्रा, श्री सुधीर भास्कर पाण्डे, श्रीमती बृन्दा सिंह, श्रीमती माधुरी देवी, श्रीमती गायत्री सिंह, श्रीमती मीरा सिंह, श्रीमती पुष्पा कुमारी, श्रीमती रेहाना, श्रीमती शशि यादव, श्रीमती मंजीषा, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, कु० पूर्णिमा मिश्रा आदि उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सुधीर भास्कर पाण्डे ने किया।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट