खैराही गांव में गेहूं के खेत में लगी आग, एक बीघा फसल जलकर खाक।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
कर्मा थानांतर्गत खैराही गांव निवासी महमूद अली के गेहूं के खेत में आग लगने से लगभग एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। महमूद अली के बेटे मिनहाज ने कर्मा पुलिस को तत्काल सूचना से अवगत कराया। साथ ही आरोप लगाया है कि मेरे गेहूं के फसल के बगल में एक व्यक्ति आलम का मकान है, जिसकी लड़की द्वारा दोपहर में राख के साथ आग फेक दिया था, जो धीरे धीरे विकराल रूप धारण करते हुए मेरे फसल को बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।