Friday, August 29, 2025

हिंदू युवा शक्ति के प्रवीण दुबे की वजह से पीड़ित को मिला मुआवजा

आशीष मोदनवाल पत्रकार

हिंदू युवा शक्ति के प्रवीण दुबे की वजह से पीड़ित को मिला मुआवजा
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सारंगनाथ में कार चालक ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मारी। जिससे साइकिल चालक के कंधे की हड्डी टूट गई मौके पर स्थित लोगों ने पहाड़िया श्रीनगर कॉलोनी स्थित होली सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें की साइकिल चालक आर्थिक रूप से कमजोर है और पास के ही होटल में बिहार से आकर हलवाई का काम करता है। मामले की जानकारी हिंदू युवा शक्ति के प्रवीण दुबे को जब हुई बिना देर किए रात्रि 11:00 बजे पीड़ित से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि कार चालक से जल्द से जल्द उनको आर्थिक मुआवजा उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके बाद अगले ही दिन प्रवीण दुबे ने पुलिस , वकील व दोनों पक्षों को हॉस्पिटल में बुलाकर के इलाज का सारा खर्च पीड़ित परिवार को मुआवजा धनराशि के रूप में दिलवाया। जिसके बाद सभी लोगों ने प्रवीण दुबे का धन्यवाद की किया।
मौके पर विशाल उपाध्याय यूपी कॉलेज,कृष्णा सिंह वकील, विकास सिंह, अभिषेक सिंह, आनंद दुबे समेत इत्यादि लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir