स्कूल चलो अभियान के तहत निकली जन जागरूकता रैली
रोहनिया।मिसिरपुर में महिला चेतना समिति और किशोरियो,बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली गिरि,पटेल, हरिजन, राजभर,यादव बस्ती में स्लोगन के साथ “एक बच्चा छूट गया,संकल्प हमारा टूट गया”भैया बहना मानों कहना,शिक्षा है हम सबका गहना” चाहे जो भी हो मजबूरी, पढ़ना – लिखना बहुत जरूरी”को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। और गांव वालों से अपने अपने बच्चों का स्कूल में सत प्रतिशत नामांकन कराने तथा रोज स्कूल साफ सफाई के साथ भेजने हेतु अपील किया।इस रैली में प्रमुख रूप से शर्मिला, बसंती ,सुनीता, श्वेता, शीला, सुशिला, ज्योति ,गुंजा यादव, सुभावती सहित संगठन की भागीदारी रही।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट