Friday, August 29, 2025

आर्यावर्त बैंक शाखा रामगढ़ का नवीन भवन में हुआ भव्य उद्घाटन

आर्यावर्त बैंक शाखा रामगढ़ का नवीन भवन में हुआ भव्य उद्घाटन

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

आर्यावर्त बैंक शाखा रामगढ़ का बुधवार को पुराने भवन से अब नवीन भवन में शिफ्ट किया गया। जिसका भव्य उद्घाटन समारोह किया गया।

उक्त अवसर पर एसडीएम सदर शैलेश कुमार मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय प्रबंधक आर0एस0 वर्मा पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे । शाखा प्रबंधक नदीम इस्लाम ने बताया कि पूर्व में हमारा बैंक जिस भवन में था वहाँ वाहन पार्किंग की बिल्कुल भी व्यवस्था नहीं था जिस वजह से बैंक आने वाले ग्राहकों को असुविधा होती थी।

अब बैंक के नए भवन में आ जाने से उक्त असुविधा अब ग्राहकों को नहीं होगी उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों से चलता है उन्हें असुविधा हो यह ठीक नहीं है इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक अब नए भवन में स्थानांतरित किया गया है। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएचओ पन्नूगंज मनोज ठाकुर , बैंक कर्मी संतोष कुमार सिंह, विष्णु दयाल, अश्विनी कुमार, विश्वजीत कुमार, राम सूरत व अन्य बैंक कर्मियों के साथ भोला सिंह, रामकुमार, वंशराज, उमेश प्रताप सिंह, अलोपी चंद,भोला सिंह, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार सिंह के साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir