Friday, August 29, 2025

प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास माफिया डॉन अतीक और अशरफ की गोली मार कर हत्या

बड़ी खबर
प्रयागराज।
प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास माफिया डॉन अतीक और अशरफ की गोली मार कर हत्या
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई। प्रयागराज मेडिकल कालेज में के पास की यह घटना है। अतीक और अशरफ के गोली मारकर हत्या करने की खबर के बाद प्रयागराज में हड़कंप मच गया।
उमेश पाल हत्या कांड के मामले में अतीक और अशरफ को पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया गया था। पुलिस कोर्ट से रिमांड लेकर दोनों से पूछताछ कर रही थी। इसी बीच शनिवार को जब दोनों को प्रयागराज मेडिकल कालेज चेकअप के लिए लाया गया तो इसी दौरान दोनों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
अतिक की पत्नी शाइस्ता घटनास्थल पर पहुँची।-सीएम आवास पहुँचे स्पेशल DG क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार सीएम योगी ने किया तलब।-अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम बैठक बुलाई, ADG लॉ एंड ऑर्डर मिलने पहुंचे।-
शनिवार को ही अतीक के बेटे असद को सुपुर्द ए खाक किया गया। अतीक अपने बेटे के जनाजे में जाने के लिए कोर्ट से अर्जी लगाई थी लेकिन वह बेटे के जनाजे में नहीं पहुंच सका। इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर ले रखा था और ऐसे में दोनों की हत्या को लेकर तमाम सवाल भी खड़े हो रहे हैं। हमले के समय अतीक और अशरफ दोनों के हाथों में हथकड़ी बंधी हुई थी। अतीक और अशरफ पर हमले की यह वारदात कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि हमले के बाद मौके पर जय श्रीराम के नारे भी सुने गए।

माफिया अतीक अशरफ की तबियत कई दिनों से खराब चल रही थी। दोनों को पुलिस प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में चेकअप कराने ले जा रही थी। इसी दौरान कई नकाबपोश युवकों ने धड़ाधड़ गोलियां बरसा दी। मौके पर ही दोनों भाई नीचे गिर कर मिट्टी में मिल गए हैं।
अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारने वाले हत्यारों ने पुलिस के सामने गोली मारने की हिम्मत तो जुटा ली लेकिन घटनास्ठल पर सरेंडर कर दिया। अतीक को गोली मारने वाले हत्यारे लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य हैं। प्रयागराज थाने में तीनों से पूछताछ की जा रही है।

✍️ *UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir