वाराणसी ब्रेकिंग न्यूज़
वाराणसी के थाना जंसा के भटौली के समीप भाऊपुर वाया लहरतारा मार्ग पर रविवार देर शाम एक कार ने दो साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे साइकिल सवार संजोई निवासी मुंसिलाल (51) वर्ष और उनके रिश्तेदार जिलोधर् बुरी तरह से घायल हो गए, मुंसिलाल की हालत गंभीर होने के कारण उनको BHU ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया, जहा उनका इलाज चल रहा है, और जिलोधर् को मामूली चोट के कारण first एड दिया गया, उधर कार की टक्कर से बिजली पोल भी टूट गया था, जिसके कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई हैं.
UP 18 NEWS से रविंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट