बारिश के पानी से मोहनसराय से अदलपुरा मार्ग हुआ जलमग्न,पेड़ व मकान गिरे,विद्युत आपूर्ति ठप
बारिश के पानी सब्जी की खेती करने वाले किसानों को नुकसान तथा धान की नर्सरी के लिए फायदेमंद
रोहनिया – रोहनिया क्षेत्र के इलाकों में बृहस्पतिवार को सुबह से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से सब्जी की खेती डूब जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ लेकिन धान की नर्सरी के लिए बारिश का पानी फायदेमंद रहा। बारिश के दौरान मोहनसराय चौराहा स्थित अदलपुरा जाने वाली रोड पर बारिश के पानी ने सड़क की गिट्टी भी बहा ले गयी और सड़क पर भारी जलजमाव हो गया जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और रोड के किनारे दोनों तरफ बने मकानों में बारिश का पानी घुस गया जिससे लोगो को कॉफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।इसके अलावा बारिश की वजह से मोहनसराय गांव में शीतला यादव का कच्चा मकान तथा बहादुर गुप्ता का बाउंड्री का दीवाल गिर गया तथा बैरवन गांव में राजेश मिश्रा के मकान के सामने नीम का पेड़ भी गिर गया जिसके नीचे बाँधी हुई गाय बाल-बाल बच गयी।बारिश के दौरान सुबह से रात्रि तक बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से पीने के पानी और हवा के लिए समस्या उत्पन्न हो गया।