ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक परिसर में सम्पन्न
करमा/सोनभद्र
क्षेत्र पंचायत करमा की बैठक बिकास खण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रारंभ की गयी, बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सीमा देबी ने किया जिसमें पिछले बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गयी पंचम राज्य बित्त आयोग योजना पन्द्रहवा बित्त आयोग योजना मनरेगा योजना पेयजल समस्या स्वच्छ भारत मिशन समस्त प्रकार के आवास आजीवन मिशन योजना शिक्षा स्वास्थ्य महिला एव बाल विकास योजनाओं के बिषय में चर्चा की गयी सदन को बताया गया समस्त प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगा गया शाशन द्वारा जारी जन कल्याण कारी योजनाओं के बिषय में बिचार बिमर्श किया गया खण्ड बिकास अधिकारी रबि कुमार द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी मुख्य रूप से प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार कोल डा मुन्ना प्रसाद, डा, आनंद कुमार, नवनीत श्रीवास्तव, उर्मिला देबी, अनुज त्रिपाठी, बिकास सिंह एडिओ पंचायत ब्रजेश सिंह, ब्रजभूषण यादव, श्रृषि कुमार, सरताज अहमद, राम सजीवन तिवारी उपस्थित रहे आये हुए आगन्तुकों का खंड बिकास अधिकारी ने आभार व्यक्त किया संचालन बिंध्यवासिनी मिश्रा ने किया!
Up 18 news report by chandra mohan Shukla✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️