Friday, August 29, 2025

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में करोड़ों रुपये के

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में करोड़ों रुपये के गबन में शामिल एक अभियुक्त को ईओडब्लू ने किया गिरफ्तार
———————————————————– उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी को वित्तीय वर्ष 2000-2001 से 2009-10 के मध्य दुर्लभ पांडुलिपियों एवं ग्रंथो के मुद्रण / प्रकाशन हेतु विशेष अनुदान की धनराशि रु 10,20,22,000 आबंटित किया गया था। मुद्रण के लिये जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रकाशन संस्थान के तात्कालीन निदेशक के द्वारा वित्त विभाग के अधिकारियों, प्रिंटिंग प्रेस मालिकों और अन्य लोगों से मिलीभगत करके दुर्लभ पांडुलिपियों और ग्रंथो का बिना मुद्रण कराये ही लगभग 5.68 करोड़ रुपये शासकीय धन का फर्जी भुगतान करके आपस में गबन कर लिया गया। प्रकाशन विभाग द्वारा लगभग 3.67 करोड़ रुपये का मात्र वैध मुद्रण कार्य कराया गया।
आज इस प्रकरण में शामिल एक अभियुक्त रमेश कुमार पटेल पुत्र देवनारायण पटेल निवासी मीरापुर बसही, शिवपुर वाराणसी की गिरफ्तारी आज दिनांक 30.04.23 की रात्रि में ईओडब्लू वाराणसी के द्वारा निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम मुख्य आरक्षी विनीत पांडे, हेमन्त सिंह,रामाश्रय सिंह एवं आरक्षी सरफराज अंसारी के द्वारा किया गया। इस सम्बंध में वर्ष 2014 में थाना चेतगंज पर धोखाधड़ी सहित कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर साजिशन सरकारी धन गबन का अभियोग पंजीकृत है। इस अभियोग में शामिल दो प्रेस संचालकों की गिरफ्तारी पिछले माह की जा चुकी है।

✍️ *UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir