संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत।
करमा ।(बी एन यादव )
स्थानीय थाना क्षेत्र के बिसहार गांव में 48 वर्षीय हिल्लू पुत्र मार्केण्डे की शुक्रवार को देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी ।
थाने के एस एस आई विनोद कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी अशर्फी ने तहरीर देकर बताया है कि मेरे पति हिल्लू शुक्रवार की सुबह घर के ऊपर डालने के लिए पन्नी लेने राजगढ़ बाजर गये थे वापस आकर घर के अन्दर पड़ी चारपाई पर सो गये । काफी देर से सोया हुआ देखकर मैं जगाने गयी । देर तक जगाने के बाद भी जब जब नहीं जगे तो मैने पास पड़ोस के लोगों को बुलाकर ले आयी । लोगों ने भी जगाने का प्रयास किया जब नहीं जगे तो लोगों को आभास हुआ कि मौत हो गयी है । संभावना लगायी जा रही है कि कोई विषैला जंतु काट लिया है ।ऐसी स्थिति में मौत के सही कारण की जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जाना आवश्यक है ।
मृतक की पत्नी अशर्फी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने औपचारिकता पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया । एस एस आई विनोद कुमार यादव ने बताया कि पी एम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सही जानकारी हो सकेगी । फिल हाल लाँ एण्ड आर्डर की कोई समस्या नहीं है ।