Friday, August 29, 2025

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध हथियार के साथ गोवंशो की तस्करी कर रहे तस्करों को चौकी प्रभारी सुकृत ने किया गिरफ्तार

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध हथियार के साथ गोवंशो की तस्करी कर रहे तस्करों को चौकी प्रभारी सुकृत ने किया गिरफ्तार

बरामद एक अदद ट्रक से 23 राशि भैंस व चालक के कब्जे से 01 अदद तंमचा 315 बोर तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद,

मौके 03 नफर अभियुक्तो को भी पुलिस किया गया गिरफ्तार ~

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र )

पुलिस अधीक्षक, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश पर जिले में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दोपहर को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर शिवगंगा हास्पिटल तिराहा, चौकी सुकृत के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक अदद ट्रक संख्या- UP 64 AT 8270 (फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर) से गोवंश की तस्करी हेतु ले जा रहे 23 राशि भैंस बरामद किया गया। तथा मौके से 03 नफर अभियुक्तों में क्रमशः 1. चालक मो0 अयुब पुत्र ईशा निवासी ग्राम भरवारी, थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी उम्र लगभग 54 वर्ष 2. शहाबुद्दीन खान पुत्र शपरुद्दीन खान निवासी ग्राम बनामसुरिया, थाना गढवा, झारखण्ड उम्र लगभग 46 वर्ष 3. अमन पुत्र मो0 जिलानी निवासी ग्राम भरवारी, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी उम्र लगभग 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की जामतलाशी ली गयी तो अभियुक्त मो0 अयुब पुत्र ईशा के कब्जे से 01 अदद तंमचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस ने रावर्ट्सगंज मु0अ0सं0- 419/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व मु0अ0सं0 252/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में
1. चालक मो0 अयुब पुत्र ईशा निवासी ग्राम भरवारी, थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी उम्र लगभग 54 वर्ष ।
2. शहाबुद्दीन खान पुत्र शपरुद्दीन खान निवासी ग्राम बनामसुरिया, थाना गढवा, झारखण्ड उम्र लगभग 46 वर्ष ।
3. अमन पुत्र मो0 जिलानी निवासी ग्राम भरवारी, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी उम्र लगभग 19 वर्ष।
पशु तस्करों के गिरफ्तारी के दौरान – उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र द्विवेदी, चौकी प्रभारी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज,
2. हे0का0 अमित कुमार सिंह, चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज,
3. का0 अक्षय कुमार यादव, चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज,
4. का0 रामबाबू सोनकर, चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहै। क्षेत्र में चर्चा है कि पशु तस्करों सहित पशुओं की इतनी बड़ी बरामदगी बहुत दिनों बाद पुलिस चौकी सुकृत द्वारा की गई है।

Up18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir