मध्यप्रदेश में पुल से गिरी यात्रियों से भरी बस, तीन बच्चों समेत 22 की मौत ; पीएम-सीएम ने जताया दुःख
मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार की सुबह एक बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिर गई। इस भीषण हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे, नौ महिलाएं तथा 10 पुरुष हैं। 30 से अधिक घायलों का उपचार चल रहा है।
डोंगरगांव के रहने वाले राज पाटीदार ने बताया कि मां शारदा ट्रेवल्स की बस में 50 से 60 लोग सवार थे। हादसा साढ़े आठ से नौ बजे के बीच हुआ।
पुलिस-प्रशासन से पहले डोंगरगांव और लोनारा के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। हमने बस के कांच फोड़कर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को अपनी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत होने की सूचना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरगोन बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट