Friday, August 29, 2025

डबल इंजन की सरकार बेकाबू हो गयी है न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा किसानो के भूमि पर कब्जे का कार्य निंदनीय… अजय राय

डबल इंजन की सरकार बेकाबू हो गयी है न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा किसानो के भूमि पर कब्जे का कार्य निंदनीय… अजय राय

वाराणसी/-राजातालाब तहसील परिसर स्थित लोक बन्धु राजनारायण सिंह पार्क में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों व जनप्रतिनिधियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री अजय राय व पूर्व सांसद राम किशुन यादव सहित दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के अध्यक्ष जैलेन्द्र राय,पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह,छेदी लाल यादव,सर्वजीत भारद्वाज सहित अन्य अधिवक्ता साथी पहुँचकर किसानो के धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया और हर मोड़ तक साथ लड़ाई लड़ने की बात कही। धरनारत किसानों के बीच एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी पहुँचे और पूर्व मंत्री अजय राय सहित किसानों से वार्ता किए और भरोसा दिलाया कि हर सम्भव मदद सहयोग की जायेगी हाईकोर्ट से स्थगन आदेश आता है तो काम को रोक दिया जायेगा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के बैरवन करनाडाड़ी गांव में मंगलवार को मुआवजा लेने वाले किसानों के जमीन की सीमांकन करने भारी पुलिस बल के साथ राजस्व टीम व विकास प्राधिकरण की टीम पहुँची थी जिसके दौरान विरोध कर रहे किसानो और पुलिस के बीच झड़प हो गयी थी देखते ही देखते पुलिस और किसानों के बीच मारपीट हुआ था।किसानों ने भी पुलिस के ऊपर पथराव किया जिसके दौरान वाराणसी पुलिस ने बर्बरता पूर्वक किसानों पर लाठीचार्ज किया था।पीड़ित किसानों का कहना है कि दर्जनो घरो का दरवाजा तोड़ पुरूष पुलिस घर मे घुसकर महिलाओ के साथ अमानवीय और बर्बरता पूर्ण कार्य किया घरो का समान पुलिस कर्मी क्षतिग्रस्त भी किये और उठा भी ले गये थे जिसको लेकर मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले विनय शंकर राय मुन्ना के नेतृत्व में राजातालाब तहसील पर सर्वदलीय धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा।ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त जमीन के कब्जा के खिलाफ माननीय उच्चन्यायालय इलाहाबाद रीट पेटीशन संख्या 61219/2011 मे शपथ देकर 2003 मे ही जमीन भौतिक कब्जा गलत तरीके से दिखाये थे जिसके खिलाफ 21 अप्रैल 2023 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे पेटीशनर जगमनी देवी पत्नी कृण्ण प्रसाद पटेल ने उक्त मुकदमे मे धारा 340 सीआरपीसी के तहत सबूत के साथ प्रार्थना पत्र देकर सरकारी अधिकारियो द्वारा माननीय उच्च न्यायालय एलहाबाद मे गलत शपथ पत्र देने के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग किया है जिसमे वाराणसी जिलाधिकारी को नोटिस भी हुआ है लेकिन जिला प्रशासन माननीय न्यायालय मे हाजिर होकर जबाब नही दे रहा है और माननीय न्यायालय की अवमानना कर मंगलवार दमनात्मक कार्यवाही किये।जिसमे सैकड़ो किसान बुरी तरह घायल हुये है।पूर्व मंत्री अजय राय व पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने कहा कि जिलाधिकारी वाराणसी 26 जुलाई 2021 को मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना के डिनोटिफाई करके किसानो की जमीन अवमुक्त करने हेतु आयुक्त एवं निदेशक भूमि अध्याप्ति निदेशालय राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को भेजे पत्र के बाद पुनः मोहनसराय मे ट्रान्सपोर्ट नगर बसाने हेतु बिना किसानो से संवाद किये अवैधानिक तरीके से दमनात्मक कार्यवाही करते हुये कब्जा की कार्यवाही पूर्णतया अवैधानिक है।जिलाधिकारी महोदय भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की धारा 91(1) के तहत किसानो की जमीन डिनोटिफाई करने हेतु एक बार शासन को पत्र लिखे है और फिर तानाशाही रवैया अपनाकर पुनः ट्रान्सपोर्ट नगर बसाने की पहल करना पूर्णतया कानून का उल्लंघन है,किसान अपनी बहुफसली पुस्तैनी जमीन पर आज भी व्यवसायिक खेती कर अपनी जीविका चला रहे है लेकिन उक्त किसान विरोधी योजना बिना किसानो की सहमति के 2003 मे किसानो की खतौनी से जबरदस्ती नाम काटकर वाराणसी विकास प्राधिकरण का दर्ज कर दिया जिससे वैधानिक रूप से किसान अपनी ही जमीन से वंचित हो गये।मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय से जिला प्रशासन को नोटिस आने के बाद विकास प्राधिकरण अधिकारी भारी फोर्स के साथ मंगलवार को दमनात्मक कार्यवाही किये है जिसमे सैकडो किसान घायल हुये है,दर्जनो किसानो के घरो का दरवाजा तोडकर महिलाओ एवं अवोध लडकियो एवं लड़को को पुलिस बर्बर तरीके से लाठी से पीटी है,हम लोग वैधानिक वार्ता करने गये तो हम लोगो की भी कोई बात नही सुनना और लाठीचार्ज करना अंग्रेजी हुकुमत को याद दिला दिया।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री अजय राय,पूर्व सांसद राम किशुन यादव,समाजवादी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा रीबू श्रीवास्तव,पूर्व मेयर प्रत्याशी अपना दल कमेंरावादी हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल अपना दल कमेंरावादी प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव जिला पंचायत सदस्य ललित यादव ग्राम प्रधान चंद्रजीत यादव योगीराज सिंह पटेल संजीव सिंह इत्यादि के साथ घायलों मे मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के संरक्षक छेदी पटेल,उदय पटेल,मेवा पटेल,हृदय नारायण उपाध्याय,दिनेश तिवारी,प्रेम शाह,लालमीना देवी,बिटना देवी,चमेली देवी,भगवती देवी,राजपति देवी,लक्ष्मीना,कलावती देवी,शीला देवी,बेईला,मनभावती,देवपत्ती,मुनरा देवी,सुखदेई देवी,लाल बहादुर पटेल,जय नाथ मिश्रा,विजय गुप्ता,रमेश पटेल,राम राज पटेल,मनोज पटेल,शिव यादव,फूलचन्द गुप्ता,रामधनी मास्टर,अलगू शाह,रामखेलावन,अलगू गुप्ता,पाचू गुप्ता,छोटे लाल पटेल,बबलू पटेल,बाले पटेल,पनारू पटेल,महेन्द्र पटेल,बलई पटेल,कमला पटेल,प्रेम पटेल,शोभनाथ पटेल,लाल चन्द पटेल,होरी लाल पटेल,सुखु पटेल,हनुमान पटेल,नारायण राम,गोलू पटेल,राजेन्द्र पटेल,माता पटेल,अजीत सिंह पटेल,संदीप पटेल,डा मन्ना पटेल,राधेश्याम उपाध्याय,सुक्खन यादव उपस्थित रहे।

Up 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir