Friday, August 29, 2025

युवाओं की पहल नि:शुल्क पेयजल के लिए प्याऊ का किया शुभारंभ प्यास बुझाकर राहगीरों ने की नेक कार्य की सराहना दिया धन्यवाद

युवाओं की पहल नि:शुल्क पेयजल के लिए प्याऊ का किया शुभारंभ प्यास बुझाकर राहगीरों ने की नेक कार्य की सराहना दिया धन्यवाद

राजातालाब/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब में युवाओं की टीम लगातार समाज सेवा कार्य कर रहा है।

कभी भटक रहे लोगो को अपने बाइक से घर तक पहुँचाना,तो कभी भूखे को खाना खिलाना,जरूरत मन्दो में उपयोगी सामानों का वितरण,तालाबो की साफ सफाई सहित पशु-पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करता है।

अब युवाओं की टीम ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए राजातालाब के समाजसेवी शुभम शर्मा और सुनील राय ने अपना युवा टीम के युवाओं के साथ नि:शुल्क पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर स्टेशन रोड राजातालाब पर प्याऊ का भव्य शुभारंभ किया राहगीरों ने युवाओं की इस पहल का सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है।

सभी समाजसेवी संस्थाओं व सम्पन्न परिवारों को इन युवाओं की उत्साह बढ़ाने का कार्य करना चाहिए।समाजसेवी शुभम शर्मा ने बताया कि गर्मी का महीना,दोपहर दो बजे का समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रही है,धरती तप रही है।सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूखा है।

ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा।भीषण गर्मी और तपती धरती ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है।ऐसी स्थिति में प्याऊ सेंटर का शुभारंभ करना बहुत ही नेक पहल है।इस अभियान को गर्मी के पूरे सीजन में चलाया जाएगा।हमारी टीम ने अभी स्टेशन रोड पर निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया है जल्द ही अन्य विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी साथ ही साथ हमारी टीम के सदस्य गण व्यवस्थाओं को प्रतिदिन ध्यान में रखेंगे।पानी हमारे शरीर के आधे से अधिक वजन को बनाता है। पानी के बिना,दुनिया के सभी जीव मर सकते हैं।

UP 18 NEWS से शुभम् शर्मा की रिपोर्ट 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir