बरेका में हुआ साइंस कथा का आयोजन
।
संस्थान ,बरेका के तत्वाधन मे विवेकाश्रम फाउंडेशन द्वारा छात्रों- युवाओं में वैज्ञानिक समझ और रुचि विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले एकांत दीप के सिग्नेचर शो “science कथा” का आयोजन किया गया , जहा कार्यक्रम के प्रस्तोता एवम लेखक एकांत दीप ने विज्ञान के जटिल और गूढ़ अवधारणाओं को रोचक कहानियों के माध्यम से बच्चो तक पहुंचाया , वैज्ञानिक तथ्यों की बेहद सरल भाषा में किस्सागोई छात्रों और अभिवावकों को बेहद पसंद आई और हर विज्ञान कथा के अंत में प्रश्न पूछे गए जिसका जवाब दे कर बच्चो ने आकर्षक इनाम जीते ।
बरेका के तत्त्वाधान में आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम में बच्चों के साथ अभिवावको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात अतिथियो का स्वागत संस्थान के सचिव आलोक कुमार सिंह ने किया ।इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र- छात्राओं मे विज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न होती है और इसी मे से कोई भविष्य मे एक वैज्ञानिक बन देश की सेवा करता है । कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के उप सचिव अरविंद तिवारी ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन हर्षिता ने किया एवम आयोजन skytime इवेंट्ज ने किया । कार्यक्रम के संयोजक संस्थान के संयुक्त सचिव श्री रविन्द्र प्रसाद यादव जी रहे।कार्यक्रम मे विशेष सहयोग अखलाक हुसैन खान ने किया।