पत्रकारिता दिवस पर हुआ पत्रकारों का सम्मान
वाराणसी, आज अस्सी स्थित काशी की प्रसिद्ध मन्नू की अड़ी पर सामाजिक संस्था नादान परिंदे साहित्य मंच द्वारा हिन्दी पत्रका रिता दिवस पर काशी के प्रबुद्ध पत्रकार उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा व द ट्रू मिरर के प्रधान संपादक काली शंकर उपाध्याय को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डा. शुबास चंद्र ने बधाई दी और अच्छे कार्य की सराहना की। इस अवसर पर श्री प्रकाश श्रीवास्तव गणेश इंद्रजीत तिवारी कर्नल गोविंद सिंह राकेश चंद्र पाठक शिवम चौहान शुभम चौहान नवीन अग्रवाल मोदू मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे.