मिर्जापुर में समय से ट्रांसफार्मर न पहुंचने से हाहाकार ज़िम्मेदार कौन
मिर्जापुर : मिर्जापुर में लगातार ट्रांसफार्मर की आपूर्ति की वजह से किसान और आम जनमानस में निराशा हो चुका है एक तरफ सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि ट्रांसफार्मर 48 घंटे में बदले जाएंगे लेकिन उन्हें क्या पता कि मिर्जापुर के आठों ब्लॉक में महीनो से ट्रांसफार्मर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है किसान की फसल से लेकर विद्युत विभाग के अन्य सुविधाओं से लोग वंचित है.
जानिए क्या है मामला दरअसल मामला मिर्जापुर वर्कशॉप का है जहां पर विद्युत विभाग की नियमावली को तार-तार करने से ठेकेदार और अधिकारी नहीं चूकते हैं एक तरफ जहां विद्युत विभाग की नियमावली में यह है कि कोई भी ट्रांसफार्मर कहीं भी लेकर जाया जाएगा ट्रांसफार्मर पिकअप से लेकर जाया जाएगा तो दूसरी तरफ उसे मैजिक से लेकर जाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं,
बीते दिनों कुछ समाचार पत्र में और सोशल मीडिया पर खबर बहुत तेजी से वायरल हुआ था आला अधिकारी एक्शन में भी आए थे लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर की जो आपूर्ति है सही समय पर सही जगह पर नहीं हो पा रही है जिसके कारण किसान और आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सूत्रों की माने तो वर्कशॉप के अधिकारी एसडीओ अभिषेक यादव और ठेकेदार की मिली भगत से आम जनमानस को इन दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ नाथ बिजली आपूर्ति के लिए 48 घंटे में ट्रांसफार्मर मुहैया करने की बात करते हैं वही मिर्जापुर में सभी अधिकारी उनके आदेशों का पतीला बना रहे हैं, देखना यह है कि कब किसानों का और आम जनमानस को ट्रांसफॉमर्स सही समय पर उपलब्ध हो पाएगा या ऐसे ही ठेकेदारों की मनमानी चलती रहेगी.