रोडवेज बसकी चपेट में आने से युवक घायल।
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
करमा थाना क्षेत्र के भरुहा माइनर के समीप गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे रोडवेज बस की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही भिजवा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र भरु हा माइनर के समीप गुरुवार को भरुहा गांव निवासी राजू उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोहन सामान खरीदने भरुहा माइनर दुकान पर गया था जहाँ सड़क पार करते समय तेज गति से मिर्जापुर से रावर्ट्सगंज की ओर जा रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया जिससे चोटिल हो गया आनन-फानन में ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले गए केंद्र प्रभारी डॉ0 डी के चतुर्वेदी ने बताया कि राजू को चोटे आई हैं प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। और जांच कराने की सलाह दी गई है।