नाटक के माध्यम से दिखाया गया स्वतंत्रता आंदोलन…
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर।आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डीडीयू पोर्टिको में कार्यक्रम चल रहा है।
आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम के तहत चल रहा है। डीडीयू मंडल के स्काउट एवं गाइड टीम द्वारा देश प्रेम से भरा नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक टीम के माध्यम से गांधीजी द्वारा नमक सत्याग्रह, जलियांवाला बाग तथा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी देने और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं का प्रेरक मंचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेल मण्डल के अधिकारी, यात्री व आम जन मानस उपस्थित रहे।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।