मिर्जापुर: मिर्जापुर जनपद से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसको सुनकर आप भी दांतो तले उंगली दबा लेंगे एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का नारा लेकर चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश जिले की जनपद मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बिटिया की शादी है और पड़ोसी बारात उनके घर या दरवाजे तक ना पहुंचने पाए इसके लिए बेटी के बाप पर दबाव बना रहे शादी 5 जून 2023 को है आपसी सहमति और बात करने पर बात नहीं बनी तो बेटी के पिता ने थाने पर समाधान दिवस पर एप्लीकेशन दे दिया देखना यह है कि क्या बिटिया की शादी का बरात उनके दरवाजे तक पहुंच पाता है या नहीं पहुंच पाता एक तरफ भारत जैसे देश में बेटियों को देवी के रूप में पूछते हैं अगर इस तरह से लोग करेंगे तो मानवता को शर्मसार करेंगे देखना यह है कि स्थानीय पुलिस किस तरीके से बारात को बिटिया के दरवाजे तक पहुंचाती है और धूमधाम से शादी होती है,