Friday, August 29, 2025

दो करोड़ पचास लाख मुल्य के दो अदद हाथी दांत के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

दो करोड़ पचास लाख मुल्य के दो अदद हाथी दांत के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
करमा/सोनभद्र (बी एन यादव )
जनपद से संबंधित वन्य जीवों के अवशेष की तस्करी की आसूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा इस अबैध ब्यापार में लिप्त ब्यक्तियों के बिरूद्ध अभियान के क्रम में थाना करमा पुलिस तथा बन दारोगा सेक्सन अधिकारी रावस्ट्सगंज रेंज सोनभद्र बन प्रभाग के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कि तस्कर हाथी के दो दात को लेकर बनारस जा रहे हैं जल्दी चला जाय तो पकड़े जा सकते हैं थानाध्यक्ष करमा व वन दरोगा के नेतृत्व में सोनभद्र मिर्जापुर राज्य मार्ग संख्या 5पर दो हाथी के दांत के साथ3 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया जिसका वजन10 किलो 60 ग्राम जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ 50लाख बताई गई । गिरफ्तार होने वाले तीन अभियुक्त परमेश्वर प्रजापति पुत्र मुन्नीलाल निवासी कुशी निष्प थाना घोरावल भैया लाल मौर्या पुत्र स्व रामकिशोर मौर्य निवासी अतरौली धर्म लाल मौर्य मौर्य निवासी अतरौली इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु अ सं 68/2021 धारा9/44, 48a, 49,49b1, 50,51(1) 57वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह वन दरोगा लवकुश सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद यादव कर्मा उपनिरीक्षक शेषनाथ यादव हेड कांस्टेबल संजय सिंह कांस्टेबल सतनाम शशिकांत वनरक्षक हर स्वरूप सिंह रहे इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir