स्वास्थ्य हीं धन है —- डॉ अंशिका मिश्रा
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
डीएवी पब्लिक स्कूल रिहंदनगर की पूर्व छात्रा डॉ अंशिका मिश्रा एवं उसकी माता वी एल मिश्रा का डी ए वी स्कूल की प्रार्थना सभा में भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने करतल ध्वनि के बीच सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ भेंट किया फिर मोमेंटो प्रदान कर उनका स्वागत किया। ज्ञातव्य हो कि 2011 में बारहवीं कक्षा में रिहंदनगर में सर्वाधिक अंक (96.6%) प्राप्त कर अंशिका मिश्रा ने कीर्तिमान स्थापित किया थानउसके बाद सीपीएमटी में तैंतीसवा स्थान प्राप्त कर हिंदुस्तान के प्रसिद्ध किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर क्षेत्र का नाम रौशन किया। एम बी बी एस के दौरान डॉ अंशिका मिश्रा को नौ गोल्ड मेडल प्राप्त हुए डॉ अंशिका मिश्रा ने पिडियाट्रिशियन में एम डी की डिग्री हासिल की इसमें उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि से डीएवी स्कूल हीं नहीं बल्कि पूरा ऊर्जांचल गौरवान्वित महसूस कर रहा है डॉ अंशिका मिश्रा के पिता जी सी मिश्रा केंद्रीय विद्यालय के प्रतिष्ठित शिक्षक हैं आज डीएवी स्कूल के छात्र- छात्राओं को डाॅ अंशिका मिश्रा ने स्वास्थ्य के प्रति सजग करते हुए स्वस्थ रहने के विभिन्न टिप्स से अवगत कराया डॉ अंशिका ने बारहवीं के विद्यार्थियों से विशेष बातचीत की और उनका कांउंसलिंग भी किया सभी को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव से पढ़ाई करने के लिए लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी मैं हूं उसमें डीएवी स्कूल का विशेष योगदान है विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग के बिना यह असंभव था। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार गर्व महसूस कर रहा था विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने डाॅ अंशिका मिश्रा को भविष्य में दुनिया के बेहतरीन डाक्टर होने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ आर के झा, विजय तिवारी, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ डी लाल, अनन्त मोहन, डी सी शुक्ला, जय सिंह, प्रभा सिंह, रंजना सिंह, प्रेम लता, आदि के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।