आज हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस (HIMS), भदवर, वाराणसी में “बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन”
- आज हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस (HIMS), भदवर, वाराणसी में “बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन” कार्यशाला के पहले दिन का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC), नई दिल्ली की कोऑर्डिनेटर प्रो. (डा.) मानुषी श्रीवास्तव का अभिवादन संस्थान के उपप्राचार्य प्रो.(डा.) संदीप कुमार गुप्ता ने किया। आज प्रतिभागियों को समुह की गतिशीलता सिद्धांत, सीखने की प्रक्रिया एवं सिद्धांत के बारे में प्रो. (डा.) संदीप कुमार गुप्ता के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
सीखने के उद्देश्य एवं योग्यता आधारित मेडिकल शिक्षा के बारे में डा. लावण्या अनुरंजनी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षण एवं सीखने के तरीकों के बारे में डा. शालिनी सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । परीक्षा के तरीकों, स्चनात्मक आकलन एवं सारीक्षित मूल्यांकन के बारे में प्रो० (डा.) संदीप कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया। अन्य प्रशिक्षकों में डा. रवि शर्मा, डा. विपिन कुमार, डा. सुलक्षणा, डा. सौरभ अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। कार्यक्रम में कुल 30 मेडिकल फैकल्टी भाग ले रहे है जो कि गोरखपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर एवं पलामु (झारखंड) के मेडिकल कॉलेज से आये है।