Friday, August 29, 2025

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत एक दूजे के हुए 607 जोड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत एक दूजे के हुए 607 जोड़े

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ रहे उपस्थित

सोनभद्र। प्रदेश सरकार के मंशा के मुताबिक मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शनिवार को जिले के डायट परिसर में 607 जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई। शादी समारोह की सारी जिम्मेदारी जिलाधिकारी टीके शिबू ने पूरे टीम के साथ संभाले हुए थे। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री, समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग संजीव कुमार, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ अमित पाल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित समाजसेवी, सरकारी अधिकारी व कार्मिक गणों ने
धार्मिक पूजा, जयमाल, सिन्दूरदान, शादी के सात फेरे कराकर शादी सम्पन्न करायी। शादी समारोह में भोज का भी आयोजन किया गया। शादी समारोह की तैयारी वर व वधु पक्ष द्वारा धार्मिक रीति-रिवाज के साथ की गयी। बाकायदे बारात आयी, बारात का स्वागत किया गया और वर व वधु पक्ष के लोगों का सेवा सत्कार किया गया।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति के 244, अनुसूचित जनजाति के 273, पिछड़ी के 68, सामान्य के 03 व मुस्लिम वर्ग के 19 यानी कुल मिलाकर 607 जोड़ों की शादी धूम-धाम के साथ सम्पन्न करायी गयी। नव वर-वधू को उपहार में एक जोड़ी बिछिया चाॅदी की, एक जोड़ी पायल चांदी की, एक गद्दा, एक कम्बल, दो बेडशीट, दो तकिया, एक बक्सा, एक की पैड मोबाइल, एक टेबल फैन, एक तीन लीटर का कुकर, एक डीनर शेट स्टील का, एक श्रृंगारदान, एक लेडीज घड़ी, एक दीवाल घड़ी, एक कलश, एक साड़ी कढ़ाईदार, पैंट व शर्ट का कपड़ा, चुनरी, भांवर हेतु गुलाबी भेटा आदि सामान भेंट किया गया।  डायट परिसर शादी समारोह के रूप में तब्दील था। घराती व बाराती के पक्ष के जो नागरिक मौके पर पहुंचे सभी का सत्कार किया गया और लजीज पकवान भी खिलाये गये। शंख ध्वनि से शादी समारोह का श्रीगणेश किया गया और पंचांग पूजन धार्मिक रीति-रिवाज से किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एआरको-आपरेटिव टीएन सिंह ने किया।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir