देश की पहली प्राइवेट पर्यटक ट्रेन पहुंची डीडीयू स्टेशन।
नेपाल के जनकपुर से सीतामढ़ी और बक्सर होकर पहुंची थी ट्रेन
डीडीयू नगर। दिल्ली से चलकर नेपाल के जनकपुर सीता जन्मस्थली और सीतामढ़ी के पुनौरा धाम की यात्रा के बाद बक्सर होते हुए भारत की पहली प्राइवेट पर्यटक ट्रेन भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंची। विशेष सुरक्षा के बीच बक्सर से डीडीयू स्टेशन पर पहुंची ट्रेन के सुरक्षा में आरपीएफ, जीआरपी और मुगलसराय कोतवाली पुलिस तैनात रही। दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई।
रामायण काल के पर्यटक स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारत की पहली पर्यटक ट्रेन भारत गौरव रामायण ट्रेन के आगमन को लेकर स्टेशन पर सतर्कता रही। 21 जून को दिल्ली से चली पर्यटक ट्रेन नंदीग्राम के बाद बृहस्पतिवार की रात जयनगर पहुंची। यहां से जनकपुर और फिर शुक्रवार को सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम का दर्शन कर रात दस बजे यह ट्रेन सीतामढ़ी पहुंची। यहां मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र होते हुए बक्सर पहुंची। शनिवार को बक्सर में पर्यटकों ने रामरेखा गंगा घाट पर स्नान ध्यान किया। तब ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई। अग्नि पथ योजना के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बक्सर से आरपीएफ के जवानों से भरे पायलट ट्रेन चलाया गया। पायलट ट्रेन के पीछे शनिवार की अपराह्न में एक बजे ट्रेन स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। यहां आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एच.एन.राम, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार, जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेशचंद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रही। वहीं प्लेटफार्म पर ट्रेन में सवार सुरक्ष बलों ने भी गेट पर खड़े होकर सुरक्षा में लगे रहे। इस दौरान निरीक्षकों ने पर्यटकों का हाल चाल भी लिया। दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन वाराणसी रवाना हुई। इस ट्रेन को देखने के लिए अन्य यात्रियों में उत्सुकता दिखी।।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।