Friday, August 29, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से यूपी के सियासत के युग का अंत-सौरभ कान्त पति तिवारी

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से यूपी के सियासत के युग का अंत-सौरभ कान्त पति तिवारी

सोनभद्र,

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एंव राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन से यूपी के राजनीति के एक युग का अंत हो गया यह बात युवक मंगल दल द्वारा आयोजित एक श्रद्धांजली सभा मे पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने कही।युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज ब्लॉक के मड़रा गांव में पंचायत इकाई के अध्यक्ष संतपति मिश्रा एंव इमरान अंसारी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एंव राज्यपाल कल्याण सिंह के दुःखद निधन पर शोकसभा कर श्रद्धांजली अर्पित की।श्री मिश्रा एंव अंसारी ने कहा के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने अपने व्यक्तित्व से पूरे देश व प्रदेश को आकर्षित किया।उनका जीवन सर्वसमाज के लिए समर्पित रहा।क्षेत्र पंचायत सदस्य जयनाथ मौर्या एंव परमेश्वर मिश्रा ने कहा कि आज हम सभी ने एक राजनीतिक पुरोधा को खो दिया जो एक बहुत बड़ी क्षति है।उन्होनें कहा कि आज हम सभी ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और दो मिनट का मौन भी रखा गया।वही सौरभ कान्त पति तिवारी एंव सदर ब्लॉक के महामंत्री रमेश यादव ने कहा कि कल्याण सिंह जी ने अपने कार्यकाल में पूरे प्रदेश के हित के लिये कार्य किया चाहे शिक्षा का क्षेत्र रहा हो या किसानों के हित की बात रही हो या लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास रहा हो उनका योगदान प्रदेश के लिए अमूल्य था।और कहा कि जो इस दुनिया मे आया है उसका जाना भी निश्चित है लेकिन कुछ लोग अपने देश और समाज के लिए ऐसा कर के जाते है जिसे यह देश और समाज सदैव याद रखता है,ऐसे ही सारे गुण विद्यमान थे पूर्व मुख्यमंत्री एंव राज्यपाल कल्याण सिंह में।उक्त अवसर पर

दीपक,मिश्रा,शमसाद,कैलाश,अभिषेक पाठक,जोखन भारती, मोईनुद्दीन मोनू,कमलेश,दिनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir