दिशा सोसाइटी द्वारा सप्ताहव्यापी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 21 दिसम्बर से
वाराणसी, पौष मास के पावन पर्व अवसर पर सामाजिक व धार्मिक संस्था दिशा सोसाईटी द्वारा देश के प्रख्यात कथावाचक बालव्यास भागवताचार्य आकाश जी शर्मा जो श्रीमद भागवत कथा का प्रवचन 21-28 दिसम्बर 2021 को कैलाश मठ, विरदोपुर, वाराणसी में आयोजित है। उक्त जानकारी दिशा सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत पांडये बाबुल व कथा संयोजक मनोज मिश्रा मुन्ना ने कैलाश मठ में आयोजित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए संयुक्त पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कथा के प्रथम दिन 21 को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सिद्दार्थ विहार कॉलोनी से होते हुए कैलाश मठ तक जायेगी। इसमें 101 महिलाओं द्वारा सर पर कलश के साथ, भगवान की झांकी, बैंड बाजा ,सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। अजीत पांडये ने बताया कि कथा प्रतिदिन अपरान्ह 02 बजे से सायं 06 बजे तक चलेगी। अंतिम दिन 28 दिसम्बर को बाल व्यास आकाश जी शर्मा द्वारा महायज्ञ का आयोजन तत्पश्चात प्रसाद वितरण व भंडारा होगा। कथा संयोजक मनोज मिश्रा मुन्ना ने बताया कि कथा प्रसंग जो प्रथम दिन महात्मय से शुरू होकर शिव विवाह, भक्ति लीला, भगवती महालक्ष्मी महापूजन, गंगावतरण, रामकथा, कृष्ण जन्मोत्सव, ब्रजलीला, छप्पन भोग, रुक्मिणी विवाह, सुदामा चरित्र, भागवत सहित अन्य कथा बाल व्यास की गरिमामयी वाणी से इस अमृत कथा का रसवर्षण होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से बाबन मिश्रा, रघुवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
*(अजीत पांडये बाबुल)*
अध्यक्ष
दिशा सोसाइटी वाराणसी
*👉🏿8400063865*
*प्रकाशनार्थ*
*(पत्रकार वार्ता)*
*👉🏿दिशा सोसाइटी द्वारा सप्ताहव्यापी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 21 दिसम्बर से-*
वाराणसी, पौष मास के पावन पर्व अवसर पर सामाजिक व धार्मिक संस्था दिशा सोसाईटी द्वारा देश के प्रख्यात कथावाचक बालव्यास भागवताचार्य आकाश जी शर्मा जो श्रीमद भागवत कथा का प्रवचन 21-28 दिसम्बर 2021 को कैलाश मठ, विरदोपुर, वाराणसी में आयोजित है। उक्त जानकारी दिशा सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत पांडये बाबुल व कथा संयोजक मनोज मिश्रा मुन्ना ने कैलाश मठ में आयोजित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए संयुक्त पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कथा के प्रथम दिन 21 को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सिद्दार्थ विहार कॉलोनी से होते हुए कैलाश मठ तक जायेगी। इसमें 101 महिलाओं द्वारा सर पर कलश के साथ, भगवान की झांकी, बैंड बाजा ,सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। अजीत पांडये ने बताया कि कथा प्रतिदिन अपरान्ह 02 बजे से सायं 06 बजे तक चलेगी। अंतिम दिन 28 दिसम्बर को बाल व्यास आकाश जी शर्मा द्वारा महायज्ञ का आयोजन तत्पश्चात प्रसाद वितरण व भंडारा होगा। कथा संयोजक मनोज मिश्रा मुन्ना ने बताया कि कथा प्रसंग जो प्रथम दिन महात्मय से शुरू होकर शिव विवाह, भक्ति लीला, भगवती महालक्ष्मी महापूजन, गंगावतरण, रामकथा, कृष्ण जन्मोत्सव, ब्रजलीला, छप्पन भोग, रुक्मिणी विवाह, सुदामा चरित्र, भागवत सहित अन्य कथा बाल व्यास की गरिमामयी वाणी से इस अमृत कथा का रसवर्षण होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से बाबन मिश्रा, रघुवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अजीत पांडये बाबुल
अध्यक्ष
दिशा सोसाइटी वाराणसी