दो बाइको की आमने सामने की जोरदार टक्कर एक की हालत नाजुक।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
थानांतर्गत रायपुर मोड़ पर दो वाइको की आमने सामने जोरदार टक्कर में दो की हालत गंभीर अन्य के टूटे पैर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रतुआ निवासी धर्मेंद्र यादव (30) वर्ष लगभग मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे ज्यो ही रायपुर मोड़ पर पहुंचे, विपरीत दिशा से दूसरा मोटरसाइकिल वाला तेज गति आ गया जिससे दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें एक कि मोटरसाइकिल टूटी लेकिन धर्मेंद्र यादव को गंभीर चोटें आईं,पैर टूटा ,सर फट गया ।किसी ने पुलिस को सूचना दी,तत्काल
पुलिस पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुचाया। परिजनों को खबर मिलते ही घर में खलबली मची गयी।