Friday, August 29, 2025

गंगापुर में लाखों रुपए से बना पार्क देख रेख अभाव से बर्बाद

गंगापुर में लाखों रुपए से बना पार्क देख रेख अभाव से बर्बाद:–सरकारी उदासीन से स्थानीय लोगो के में रोष

 

रिपोर्ट शुभम् शर्मा

 

 

रोहनिया/–धन की बरबादी का एक और उदाहरण गंगापुर में लोक बंधु राजनारायण पार्क की दुर्दशा में साफ दिखता है। सरकारी विभाग योजनाएं तो बड़े धूमधाम से बनाते हैं, लेकिन उनके औचित्य और बाद के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं देते। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण वाराणसी के आदर्श नगर पंचायत गंगापुर में लाखों रुपये की लागत से बने पार्क की खस्ता हालत से मिलता है।

 

पार्क की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि स्थानीय लोग इसका उपयोग करने में असमर्थ हैं। न तो नगर पंचायत और न ही देखरेख का जिम्मा संभालने वाले जिम्मेदार इस पर ध्यान दे रहे हैं।

 

यह पार्क पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पंचायत योजना के अंतर्गत 19 मार्च 2021 को 4 लाख 35 हजार रुपये की लागत से पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा लोकार्पित किया गया था। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पंचायत गंगापुर को सौंपी गई थी, लेकिन अब पार्क की देखभाल पूरी तरह से उपेक्षित हो गई है।

 

लोकबंधु राजनाराय पार्क के रखरखाव के अभाव में वहां घास का जंगल उग आया है, जिससे स्थानीय लोगों को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा। स्थानीय निवासियों सुनील, सोनू, और धर्मेंद्र का कहना है कि निकाय की उदासीनता के कारण पार्क की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।

 

नगर पंचायत गंगापुर की उदासीनता ने इस पार्क को एक उपेक्षित संरचना में तब्दील कर दिया है, जिसका न तो कोई उपयोग हो पा रहा है और न ही इसका रखरखाव हो रहा है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir