लोगो को जागरुक करने के लिए 3000 किमी साइकिल चलाएंगे जगतपुर के ज्योतिष
देहाती लेखक। वाराणसी रोहनिया स्थित दरेखू जगतपुर निवासी ज्योतिष कुमार ने साइकिल यात्रा का अकेले ही वाराणसी, अयोध्या, हरिद्वार, केदारनाथ, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख के लिए रवाना हुए जब इस साइकिल यात्रा के बारे में ज्योतिष कुमार से पूछा गया तोजानकारी दी की यह यात्रा 3000 किमी जाकर रुक जायेगा इस यात्रा का उद्देश्य हर जगह पहुंच कर पर्यावरण, शिक्षा, खेल कूद, महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगो को जागरुक करना होगा इस यात्रा के कार्य को देख कर छेत्र के लोगो ने सराहा साथ ही जगतपुर GPL मैदान में यात्रा का सुभारभ हुआ। उपस्थित लोगो में GPL के अध्यक्ष निखिल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, पवन राय, सोनू सिंह, अजीत सिंह, राजेंद्र वर्मा, सैफी अहमद, चंदन पटेल, दिनेश यादव, अमन पटेल एवम सैकड़ों छेत्र वासी मौजूद रहे।