ब्रेकिंग लखनऊ
थाना गाज़ीपुर की पॉलिटेक्निक चौकी इंचार्ज परवेज़ अहमद व चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल सुभाष यादव का सराहनीय कार्य।
डायल 112 की पी आर वी कानपुर नगर 1660 में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राम निवास अपने निजी काम से लखनऊ के थाना गाज़ीपुर की पॉलिटेक्निक चौकी क्षेत्र में आये थे ।
पॉलिटेक्निक चौराहे पर उनका मोबाईल फोन गिर गया था जिससे वो काफी परेशान हो गये थे ।
फिर उन्होंने चौकी पर आकर अपनी समस्या चौकी इन्चार्ज परवेज अहमद को बतायीं तो तत्त्काल
चौकी इंचार्ज कॉन्स्टेबल सुभाष यादव के साथ जाकर चौराहे पर फोन तलाश कर पीड़ित को सौंप