काली पट्टी लेकर महिलाओं ने छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म का किया विरोध निकाली रैली किया सभा
काशी विद्यापीठ रोहनिया* खुलासपुर की महिला चेतना समिति की नेतृत्व में महिला किशोरी और युवाओं ने काली पट्टी व तक्थी पर लिखे श्लोगन – यौन उत्पीड़न बन्द करो, बलात्कारियों को फासी दो, अंधा कानून लंगडी न्याय,कब तक किशोरियां बनेगी दुष्कर्मियो का शिकार ?, संविधान ने दिया अधिकार महिला का भी हो सम्मान,लेकर मौन रैली निकाली व सभा की कि इधर महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान देश भर की महिला युवा किशोरी चला रहे हैं पर समाज में किशोरी दुष्कर्म नहीं थम रहा है खासकर बनारस तो शर्मसार हो गया विद्यालय छात्रों के लिए एक मंदिर होता है आज उस मंदिर में किशोरी सुरक्षित नहीं है आये दिन मंदिर में, घर में, समाज में, सड़क में लगातार किशोरियां दुष्कर्म का शिकार हो रही है आखिर कब तक?फिर भी हमारी सरकार क्यों इस पर रोक नहीं लगा रही है सरकार तुरंत संज्ञान में लेकर दुष्कर्मियो पर कार्रवाई करें और आगे की सख्त रणनीति बनाये ताकि समाज में रहने वाले ऐसे विशैले विकृत व्यक्ति को किशोरियों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के पहले वे डरें और उनकी रूह काँप जाये और देश की बेटियां सुकून से जी सके इस कार्यक्रम में महिला चेतना समिति की शर्मिला उर्मिला लालती सुषमा किरण सिंह अर्चना ममता नीलू मंदा कोमल छाया विकास मनीष की उपस्थिति रही
आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट