निजी हॉस्पिटलों की जाँच में 11 मिले मानक विहीन, नोटिस जारी
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध और मानक विहीन हॉस्पिटल के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को एसीएमओ डॉ0 गुलाब शंकर यादव के नेतृत्व में टीम ने दुद्धी क्षेत्र में एक दर्जन निजी हॉस्पिटलों की जाँच की। जाँच में 11 हॉस्पिटल मानक विहीन पाए गए, सभी को नोटिस देते हुए 3 दिनों में जवाब तलब किया है। वहीं टीम ने मानक विहीन पाए गए 3 चिकित्सालयों में तालाबंदी की कार्यवाही भी की है। जिसके बाद अवैध हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। नोडल अधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुद्धी तहसील क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान टीम ने एक दर्जन चिकित्सालयों की जाँच की, जिसमें झारोकला स्थित युधिष्ठिर मौर्या, दिनेश कुमार के क्लिनिक तथा बभनी स्थित मंजू पॉली क्लिनिक की तालाबंदी कर नोटिस जारी किया गया है। वहीं दुद्धी रामनगर स्थित रीता क्लिनिक के संचालक को नविनिकरण के लिए नोटिस जारी किया है। जबकि 7 अन्य हॉस्पिटल मानक विहीन पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है।एसीएमओ डॉ0 गुलाब शंकर यादव ने बताया की जिलाधिकारी व सीएमओ के निर्देशानुसार लगातार अवैध हॉस्पिटल की जाँच की जा रही है। दुद्धी तहसील क्षेत्र के 11 हॉस्पिटल को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में जवाब तलब किया गया है, अन्यथा की दृष्टि में इन्हें सीज करते हुए FIR की कार्यवाही की जाएगी।