Friday, August 29, 2025

पतंजलि परिवार द्वारा वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन

पतंजलि परिवार द्वारा वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन

सोनभद्र,

नियमित योग करने से व्यक्त की दिनचर्या सही रहती है और दिन भर काम करने के बाद भी किंचित थकान महसूस नहीं होती। यह बातें जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन ने सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में पतंजलि परिवार द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। विद्वान न्यायमूर्ति ने न्यायिक कार्य से जुड़े न्यायपालिका के कर्मियों एवं अधिवक्ता गणों से यह अपेक्षा करते हुए कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति और विचार शुद्धि के लिए वे निश्चित रूप से योगा करें।

इस दौरान पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी संदेश योगी एवं जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रुप से जिला जज को अंगवस्त्रम भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इतना ही नहीं युवा भारत के राज्य प्रभारी बृजमोहन व जिला प्रभारी आशीष पाठक में स्वामी रामदेव द्वारा रचित योग पुस्तक भी उन्हें भेंट की गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला जज न्यायमूर्ति श्री जैन द्वारा सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी व महामंत्री सत्यदेव पांडे, राष्ट्रपति व राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी समेत कई अन्य सम्मानित जनों को भी अंगवस्त्रम भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर संदेश योगी और बृजमोहन जी के अतिरिक्त मंडल प्रभारी धीरज जी, एसपी सिंह, शिवलाल श्रीवास्तव, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, अमरेश चंद्र त्रिपाठी, शेषमणि तिवारी, चंद्र बहादुर सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, रूप नारायण सिंह, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, तेज नारायण मिश्रा, संजय मिश्रा, अश्विनी चौबे, महेंद्र प्रसाद शुक्ला, शेष नारायण दीक्षित , कृपा नारायण मिश्रा और जनपद के विभिन्न अंचलों से दर्जनों योगाचार्य वह पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद रहे।

TTM news से चंद्र मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir