“पत्रकारों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा जो दुर्व्यवहार किया गया उसकी समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है…..
सोनभद्र,
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में अपनी फरियाद सुनाने पहुंचे दंपति के साथ सदर कोतवाल ने जिस तरह से दुर्व्यवहार किया उसकी समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है l श्री यादव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने आए पति पत्नी को सदर कोतवाल अविनाश चंद्र सिंहा जबरजस्ती कार्यक्रम स्थल से महिला को खींचते हुए बाहर ले जा रहे थे जिससे वह अपनी फरियाद को लेकर आई हुई थी l श्री यादव ने कहा कि जब पत्रकारों द्वारा कोतवाल द्वारा महिला के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार से रोका गया तो सदर कोतवाल ने पत्रकारों पर भी उलझ गए और उनसे भी दुर्व्यवहार किए जिसके बाद पत्रकार बंधु धरने पर बैठ गए l समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है l नारी सम्मान मिशन शक्ति का जीता जागता उदाहरण है कि प्रभारी मंत्री के सामने योगी सरकार की बेलगाम पुलिस पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया तो आम जनता के साथ क्या करती होगी l भाजपा सरकार में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है l मोदी व योगी सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन नारी शक्ति की उड़ती धज्जियां l भाजपा सरकार में कोई विकास नहीं हुआ है l भाजपा सरकार किसान नौजवान छात्र व्यापारी मजदूर आदिवासी एवं हर वर्ग के लोग परेशान है l इस सरकार को किसी से कोई लेना देना नहीं है l