Friday, August 29, 2025

अधिवक्ताओं ने सरकार का फूंका पुतला

अधिवक्ताओं ने सरकार का फूंका पुतला
घोरावल सोनभद्र
बार कौंसिल आफ उ0प्र0 के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को अधिवक्ताओं ने सरकार का पुतला जलाया। बताते चलें कि तहसील परिसर घोरावल में तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल व दी घोरावल बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से आज मंगलवार को उ०प्र०सरकार का पूतला फूंका।यह कार्यक्रम लम्बे समय से चली आ रही अधिवक्ताओं के मांगों के क्रम में तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष राम किंकर पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में किया गया।बार कौंसिल आफ उ0प्र0 के निर्देश पर चार चरणों में किया जाने वाले कार्यक्रम में तिसरे चरण के प्रस्तावित कार्यक्रम में किया गया। तथा चौथे व अंतिम चरण में पंद्रह फरवरी को विधानसभा का घेराव प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा किया जाएगा। अधिवक्ताओं की छ सूत्री मांगों के लिए यह सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिनमें पांच लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए वह आयुष्मान योजना से जोड़ा जाय।दूसरा मृतक अधिवक्ताओं को दावों का भुगतान किया जाय। तीसरा सभी अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर का निर्माण कराया जाय। चौथा अधिवक्ताओं व पत्रकार की मृत्यु होने पर एक समान धनराशि दिया जाय। पांचवां साठ वर्ष से ऊपर के अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू किया जाय। छठवां और अंतिम अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किया जाय। इस अवसर पर तहसील परिसर में कार्यरत अधिवक्ता आदिनाथ मिश्र, दी घोरावल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव,प्रयागदास,मदन गोपाल सिंह, जय सिंह,इनामुल हक अंसारी, अनंत मिश्र, संतोष कुमार पाठक, आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री श्री प्रकाश सिंह ने किया।इस अवसर पर सच्चिदानंद चौबे, राजेन्द्र पाठक,अरूण तिवारी, महेश यादव, राम अनुज धर द्विवेदी, राम नरेश विश्वकर्मा, राम नयन मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे। तथा अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहे।

Up18news se Ram Anuj Dhar Dwivedi ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir