Friday, August 29, 2025

बिहार से प्रयागराज जा रहे कार सवार परिवार सहित पलटी कार बाल बाल बचे कार सवार

बिहार से प्रयागराज जा रहे कार सवार परिवार सहित पलटी कार बाल बाल बचे कार सवार

 

 

 

वाराणसी/राजातालाब थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी ओभर ब्रिज हाईवे पर बिहार से प्रयागराज जा रहे कार सवार को अचानक नीद आने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई और कार पलट गई बाल बाल बचे कार सवार विकास कुमार की पत्नी को पैर में हल्की चोटे लगी मौके पर राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा व उप निरीक्षक धनंजय कुमार मौर्या मौजूद।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बिहार से प्रयागराज को दर्शन करने जा रहे स्विप डिजार कार सवार विकास कुमार पुत्र सतीश कुमार सिंह ग्राम कैथावा थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा बिहार के रहने वाले है

एक महिला दो बच्चे बाल बाल बच गयी वही विकास की पत्नी को पैर में चोटे आई जिन्हें जिनको पूरे परिवार के साथ एंबुलेंस की सहायता से वाराणसी के निजी अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। उनके साथ ही सभी लोग सही सलामत बच गए वरना जिस तरीके से स्विफ्ट डिजायर कार ड्राइवर विकास को निंद के बाद डिवाइडर से टकरा जाने के बाद पलटी थी उसमें किसी के बचने का कोई सवाल ही नही था लेकिन संयोग अच्छा रहा कि तत्काल राहगीर व ग्रामीणों ने पलटे कार को उठाकर सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया, वही।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कस्बा चौकी राजातालाब उप निरीक्षक धनंजय कुमार मौर्या, पहुँचकर घटना के बाबत जानकारी लिए और क्रेन के मदद से घटना ग्रस्त वाहनों को थाना राजातालाब पर भेजवाया गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir