उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन की 88वीं सेमिनार में गरजे अधिवक्ता
सोनभद्र के वरिष्ठ कर अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र को किया सम्मानित
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन की 35वीं कार्यकारिणी बैठक एवं 88वीं विधि वाणी सेमिनार चित्रकूट के एक होटल सभागार में शनिवार को पूरे उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान प्रदेश भर के सभी जिलों से संगठन से जुड़े सैकड़ों अधिवक्ताओं ने ना सिर्फ प्रतिभाग किया बल्कि जीएसटी की खामियों पर जमकर प्रहार किया। सेमिनार में पहुंचे सोनभद्र के वरिष्ठ कर अधिवक्ता एवं संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने बड़े ही सुंदर एवं साहित्यिक ढंग से सेमिनार का सफल संचालन किया। सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि जगत नारायण पांडेय अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन कर्वी ने कर अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जीएसटी के खामियां और कुछ उपलब्धियां भी गिनाई। संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह बघेल ने 35वीं कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन की उपलब्धियों के लिए सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित अधिवक्ताओं को बधाई दी और सभी से इसी ऊर्जा और लगन शीलता के साथ संगठित होकर संगठन को और ऊंचाइयों पर पहुंचाने की अपील भी की। कई अन्य वक्ताओं ने भी अधिवक्ताओ की समस्याओं व जी एस टी विषय पर अपने प्रकाश डालें और जीएसटी की खामियों की वजह से कर अधिवक्ताओं को हो रही दिक्कतों की भी बात उठाई। उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन प्रदेश पदाधिकारियो एवम जिला कर अधिवक्ता संघ कर्वी के पदाधिकारियों एवम सोंनभद्र से
सेमिनार में पहुंचे उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमापति पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरनाथ मिश्रा,जोनल चेयरमैन मिथिलेश सिंह, जनार्दन पांडेय समेत कई अन्य कर अधिवक्ताओं ने बैठक का कुशल संचालन कर रहे संगठन के प्रति समर्पित भाव से लगे प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश शरण मिश्र को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम,लक्ष्मण व माँ सीता की पीतल की प्रतिमा भेंट कर तथा अंगवस्त्रम ओढाकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन चित्रकूट के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला एवं आयोजन के संयोजक अधिवक्ता कर्वी संजय अग्रवाल ने किया। उक्त जानकारी सेमिनार में प्रतिभाग कर लौटने के बाद रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता उमापति पांडेय ने हमारे विशेष संवाददाता को दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से सैकड़ों की संख्या में संगठन से जुड़े कर अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report