Friday, August 29, 2025

अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल खो.खो प्रतियोगिता में एन. डबल्यू.आर.रहा विजेता।

अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल खो.खो प्रतियोगिता में एन. डबल्यू.आर.रहा विजेता।

 

खो खो प्रतियोगिता में ई.सी.आर.रहा उपविजेता।

 

रंगारंग कार्यक्रम के साथ खो खो प्रतियोगिता का हुआ समापन।

 

 

चन्दौली ब्यूरो / डीडीयू नगर अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल खो खो प्रतियोगिता रेलवे सुरक्षा बल रिजर्व लाइन,पूर्व मध्य रेलवे,पं.दीन दयाल उपाध्याय मण्डल के अंतर्गत जेतिन बी राज वरिय मण्डल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में सफलता पूर्वक समापन हुआ। उक्त प्रतियोगित कराने का अवसर पं.दीन दयाल उपाध्याय मण्डल को लगातार तीन बार प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजेश कुमार पाण्डेय मंडल रेल प्रबंधक के समुख फाइनल मैच में एन.डबल्यू.आर. तथा ई.सी. आर. की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमे एन.डबल्यू.आर. विजेता तथा ई.सी.आर. की टीम उपविजेता के रूप में घोषित हुई।

 

मुख्य अतिथि द्वारा विजेता और उपविजेता को साथ ही टीम के सभी सदस्यों को मेडल प्रशस्ति पत्र तथा मोमेनटो देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य सभी अधिकारी, नेशनल कैडेट कोर के कर्नल महोदय, राम लखन, कमांडेंट,सीआरपीएफ एवम जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजूद रहें।

तत्पशचात कथक गुरू राजेश सिंह एण्ड टीम, श्रुति पाण्डेय,श्रृंखला कालकर, विदिशा जायसवाल द्वारा ठुमरी,दादरा,मोहे मारो ना श्याम,पर नृत्य प्रस्तुत किया। उसके बाद भागीरथ एकेडमी द्वारा हमारे देश के जाबांज जवानों के सम्मान में मां तुझे सलाम पर नृत्य कर वहा उपस्थित आरपीएफ/ आरपीएसएफ जवानों में ऊर्जा का संचार कर पूरा समापन समारोह देश भक्तिमय कर दिया। जवानों द्वारा कलाकारों के सम्मान में तालियां बजने लगी। उसके बाद वरिय मण्डल सुरक्षा आयुक्त द्वारा सभी कलाकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

आरपीएफ द्वारा एक बड़ा खाना का आयोजन किया गया। जिसमे सभी आगन्तुक टीम के खिलाड़ी के अलावा पं. दीन दयाल उपाध्याय मण्डल के सभी बल सदस्य बड़ा खाना में सम्मिलित हुवे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir