तिनताली में पुनः गरमाया मनरेगा घोटाला मुद्दा जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत कर्ता ने ग्राम प्रधान सहित दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की की मांग
*ग्राम प्रधान व अन्य द्वारा गाव में बिना विकास कार्य कराए सम्पन्न कराए फर्जी तरीके से सरकारी धन निकाल कर खर्च करके गमन का आरोप*
योगी सरकार ने भी बार बार शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाही,
उचित कार्यवाही न होने से नाराज तिनताली के ग्रामीण अब कोर्ट की शरण मे जाने को हुए मजबूर
पूरे मामले में की जा रही लीपा पोती दोषियों ने ही लगाई गलत रिपोर्ट
जिलाधिकारी का आदेश भी हो रहा वेअसर, नही हो रहा सही तरीके से पालन
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले के ग्राम पंचायत तिनताली में बिना विकास कार्य कराए अर्थात बिना सड़क व नाली का निर्माण कराए कथित ग्राम प्रधान संतोष कुमार ,अखिलेश सिंह पंचायत सचिव , हरिशंकर सिंह तकनीकी सहायक व सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड अधिकारी द्वारा सरकारी धन 24,480,00/- रुपये का दुरुयोग एवं गमन किया गया है। जिसके सम्बन्ध में समाजसेवी बिजय उपाध्याय द्वारा कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में कई बार सहायक विकास अधिकारी ,विकास खण्ड अधिकारी रावर्ट्सगंज द्वारा ग्राम प्रधान से अनुचित लाभ लेकर ग्राम प्रधान के पक्ष में गलत आख्या प्रस्तुत किया गया है।
अंततः पुनः जिलाधिकारी के यहां शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त श्रम रोजगार सोनभद्र द्वारा मौके का स्थलीय जांच आख्या के साथ सही रिपोर्ट दिनांक 26-11-2021 को प्रस्तुत की गई जिसमे उपरोक्त ग्राम प्रधान संतोष कुमार वगैरह द्वारा सरकारी धन 24,480,00/- रुपये का दुरुपयोग व गमन किया गया है। आपको बताते चले कि ग्राम प्रधान तिनताली संतोष कुमार द्वारा सरकारी धन का दुरूपयोग व गमन किये जाने के सम्बंध में उन लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाई किये जाने के लिए प्रार्थना पत्र ग्रामीण जनता के द्वारा प्रस्तुत किया गया लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाई नही की गई ।
शिकायत कर्ता समाजसेवी बिजय उपाध्याय द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से निवेदन किया गया कि पत्रांक संख्या 490/ जांच स्थलीय सत्यापन 2021-22 दिनांक 26-11-2021 आख्या के आधार पर सरकारी धन का दुरुपयोग /गमन करने वाले संतोष कुमार ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत तिनताली , अखिलेश सिंह, पंचायत सचिव हरिशंकर सिंह तकनीकी सहायक तथा गलत आख्या प्रस्तुत करने वाले सहायक विकास अधिकारी एडीओ पंचायत विकास खण्ड रावर्ट्सगंज कृपाशंकर शुक्ला के खिलाफ कानूनी कार्यवाई कराने की मांग की, ताकि आमजन का विश्वाश सरकार पर बनी रहे।