Friday, August 29, 2025

3 कैदियों ने पुलिसकर्मी को लगाया झंडू बाम: मौके से हुए फरार और बढ़ा दिया सिर का टेंसन

बिहार की राजधानी पटना की घटना

 

3 कैदियों ने पुलिसकर्मी को लगाया झंडू बाम: मौके से हुए फरार और बढ़ा दिया सिर का टेंसन

 

 

पटना में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर तीन कैदी फरार हो गए हैं. दरअसल, फुलवारी जेल से शिविर मंडल कारा से कोर्ट लाया जा रहा था. इस दौरान अशोक राजपथ के नजदीक बीएन कॉलेज के पास सड़क जाम था. इसे छुड़ाने के लिए कैदी वाहन से सिपाही उतरे थे. इस दौरान कैदियों ने पुलिसकर्मी की आंख में झंडू बाम लगा दिया.

 

 

फिर तीनों कैदी वाहन से कूदकर फरार हो गए. इन तीनों में एक अपराधी कुख्यात नीरज चौधरी हैं. वो पटना के चौक शिकारपुर का रहने वाला है. सागर गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. NDPS एक्ट (नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स एंड साइकोट्रोपिक सब्‍सटेंस एक्‍ट और आर्म्स एक्ट) मामले में जेल में तीन वर्ष से जेल बंद थे. आरोपियों का नाम सोनू शर्मा, सोनू कुमार और नीरज चौधरी है। तीनों के खिलाफ पीरबहोर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir